रामपुर: बिना हेलमेट बाइक चला रहा था सिपाही, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने काटा चालान

यूपी के रामपुर जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सड़कों पर पुलिस और आरटीओ की टीमें लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उनका चालान भी काट रही हैं। कई बार देखा गया है कि पुलिसकर्मी खुद ही नियम तोड़ रहे हैं। इसी के चलते जिले में पुलिसकर्मियों का चालान भी कटा जा रहा है। सोमवार को हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सिपाही का चालान काट दिया। इसके साथ ही उसे आगे से ऐसा न करने की सलाह दी।


सिपाही ने नहीं लगाया था हेलमेट

जानकारी के मुताबिक, रामपुर जिले में यातायात प्रभारी सोमवार को कचहरी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कचहरी की ओर से बाइक पर दो सिपाही आ रहे थे। दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। यातायात प्रभारी ने उनकी बाइक का फोटो खींचकर बाइक चला रहे सिपाही सुमित कुमार का ऑनलाइन एक हजार रुपये का चालान कर दिया। उन्होंने सिपाही को समझाया भी कि पुलिसकर्मी होके अगर वही नियम तोड़ेंगे तो अन्य लोगों को कैसे समझाएंगे।


एक दिन में 100 चालान

उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दिन भर में करीब 100 वाहनों का चालान किया गया। चार वाहन सीज भी किए हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले ही दिन पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात नियमों के धज्जियां उड़ाने की खबर और बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते पुलिस कर्मियों के फोटो वीर हुए थे, जिसके चलते ये कार्रवाई शुरू हुई है।


Also Read: कानपुर: गैंगरेप पीड़िता से पूछताछ में इंस्पेक्टर ने लांघी मर्यादा!, कहा- जब मजे ले रही थी तब याद नहीं आया कि वायरल कर देगा Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )