कासगंज (Kasganj) जिले में युवकों को जबरन किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत खुद एक किन्नर ने ही की है. पीड़ित ने अपने सरदार पर आरोप लगते हुए जिले के एसपी से गुहार लगाई है कि सरदार रूपये का लालच देकर युवकों का जबरन लिंग परिवर्तन कराते हैं. इसके बाद अन्य लोगों को बेच देते हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती. सरदार जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव भी डालते हैं. जिसके बाद जिले के एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है.
पीड़ित किन्नर ने लगाये गम्भीर आरोप
जानकारी के मुताबिक कासगंज (Kasganj) जिले में एसपी सुशील घुले के दफ्तर पर जितेंद्र उर्फ़ नेहा किन्नर ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमे उसने अपनी व्यथा बताई है. उसका आरोप है कि मैं पहले स्वस्थ लड़का था, तभी उसकी मुलाकात पूजा हाजी उर्फ़ आरिफ किन्नर से हुई. जिन्होंने मेरा जबरन लिंग कटवाकर किन्नर बना दिया. इसके बाद करीब नौ महीने अपने पास रखने के बाद दो लाख रूपये में सलमा किन्नर जलेसर को बेच दिया. उसके बाद जब पीड़ित जितेन्द्र उर्फ़ नेहा किन्नर अपनी जान बचा कर अपने घर आ गई तो सलमा ने बिना जानकारी के मुझे दो लाख रुपये में पायल किन्नर पटियाली को बेच दिया और एक माह बाद पायल ने मुझे चांदनी गंजडुडवारा को तीन लाख रुपए में बेच दिया. उसके एक माह बाद चांदनी किन्नर ने तीन लाख रुपये में मुझे कासगंज की रहने वाली भोली किन्नर के यहां बेच दिया. तभी से वह लगातार भोली के यहां काम कर रही थी.
Also Read : नोएडा: खुद को फंसता देख प्लाटून कमांडर ने ही लगाई थी होमगार्ड कार्यालय में आग, SIT जांच में बड़ा खुलासा
पीड़ित किन्नर जितेंद्र का आरोप है कि किन्नर गुरु आरिफ उर्फ़ पूजा हाजी अब धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही हैं. ऐसा न करने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 20 नवम्बर को भी उसके साथ इसी को लेकर मारपीट की गयी. पीड़ित ने तो यह तक आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले किन्नर तमन्ना की हत्या में भी किन्नर पूजा का ही हाथ था.
एसपी ने बैठाई जांच
कासगंज (Kasganj) जिले के एसपी सुशील घुले ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है. वहीं दूसरे पक्ष के किन्नरों ने भी सीओ से मुलाकात कर आरोपों को खारिज किया है. मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं सब निराधार और गलत है. मेरे साथ सभी धर्मों के किन्नर रहते हैं. आज तक कभी किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है.
Also Read: गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )