UP में कोरोना मरीजों के इलाज की कीमत तय, दिल्ली से भी सस्ता है ICU का चार्ज

कोरोना वायरस (Corona) से जंग में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) युद्दस्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार से मान्यता प्राप्त निजी कोविड अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों के इलाज की दर तय (Treatment Rate) कर दी गई है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने ये आदेश जारी किया है. खर्च की गई रकम की प्रतिपूर्ति आयुष्मान भारत योजना से हो जाने अब निजी मेडिकल कालेज कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करने में आनाकानी नहीं कर पाएंगे. यूपी में कोरोना इलाज का चार्ज दिल्ली से काफी कम है.


इलाज के लिए मरीजों को देनी होगी इतनी राशि

नए आदेशों के मुताबिक, जनरल वॉर्ड के लिए मरीजों को 1800 रुपये देने होंगे. वहीं हाई डिपेंडेंसी यूनिट के लिए 2700 रुपये प्रतिदिन शुल्क दोना होगा. बिना वेंटीलेटर के ICU के लिए 3600 रुपये लगेंगे. जबकि वेंटिलेटर युक्त ICU के लिए 4500 प्रतिदिन की प्रतिपूर्ति होगी.


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार शाम अपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 592 नए मामलों की पुष्टि हुई है. अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 17135 हो गई है. इनमें से 10369 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.


Also Read: UP को गारमेंट हब बनाने की तैयारी में CM योगी, आगरा और अलीगढ़ के नाम पर लगी मुहर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )