सपा विधायक के भाई पर तीन तलाक और अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप, FIR दर्ज, नमाज के लिए विधानसभा में कमरा मांग कर चर्चा में आए थे MLA इरफान सोलंकी

कानपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक इरफान सोलंकी (Kanpur MLA Irfan Solanki) के सगे भाई फरहान सोलंकी पर तीन तलाक (Triple Talaq) और उत्पीड़न का केस किया गया है. फरहान सोलंकी की पत्नी ने मारपीट और दहेज का उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने सीएम ऑफिस में शिकायत की थी. इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को संज्ञान में लिया था. कमिश्नर के आदेश पर फरहान सोलंकी उसके भाई इमरान और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि हाल में विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा मांगकर इरफान सोलंकी चर्चा में आए थे.

जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा की 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी से शादी हुई थी. अंबरीन के मुताबिक 8 सितंबर 2019 को फरहान ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था. चकेरी थाने में शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर चकेरी थाने में केस दर्ज किया गया. रिपोर्ट में देवर और देवरानी पर भी पांच लाख रुपये मांगने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पुलिस ने देवर और देवरानी को भी नामजद किया है.

पीड़ित पत्नी का आरोप है उनके दो बच्चे हैं. शादी के दो वर्ष बाद फरहान के दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए थे. इसके विरोध पर वह प्रताड़ित करता था. लगातार प्रताड़ना के बाद उसने घर से निकाल दिया. वहीं, विधायक इरफान सोलंकी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए तीन साल तक मध्यस्थता करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब बात नहीं बनी तो मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंच गया.

Also Read: Video: ‘जब पुलिस दे टोक, तो कहें How Can You रोक’, धर्मेंद्र यादव की हिंग्लिश पर लोगों ने लिए मजे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )