उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक ट्रक ड्राइवर और चालक ने सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, आरोपियों ने अपने ट्रक को सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया था। जब सिपाहियों ने उन्हें ट्रक हटाने को कहा तो दोनों भड़क गए। इस पर चालक ने हेलर से सिपाहियों को मारने को कहा। हेल्पर ने सिपाही के सिर पर प्रहार कर दिया। ये देख मौके पर मौजूद सिपाहियों ने ट्रक चालक व हेल्पर दोनों को दबोच लिया और थाने ले गए। उसका ट्रक भी कब्जे में लेकर पुुलिस ने थाने में खड़ा करा लिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के बरखेड़ा थाने में तैनात सिपाही विपिन कुमार व मनोज कुमार सोमवार को सायं सात बजे विभागीय कार्य से शहर के लिए रवाना हुए। बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के पास जमा लगा हुआ था। इस पर दोनों सिपाही जाम में फंस गए।जब काफी देर तक जाम नहीं खुला दोनों सिपाही भी जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। रात करीब पौने नौ बजे सिपाहियों ने देखा कि एक ट्रक सड़क पर बीचोबीच खड़ा है। इसकी वजह से भी जाम नहीं खुल पा रहा। इस पर दोनों सिपाही उस ट्रक के पास पहुंचे और चालक से गाड़ी साइड में करने को कहा।
इस पर चालक व उसका हेल्पर नीचे उतर आए और दोनों सिपाहियों से बहस करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान ट्रक चालक ने अपने हेल्पर से कहा कि सालों को मार दो। इतना सुनते ही हेल्पर ने लोहे की राड से सिपाही मनोज कुमार के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे सिपाही घायल होकर गिर गया। इसी दौरान थाने के दो अन्य सिपाही शिवा व अनुज कुमार जाम खुलवाते हुए वहां जा पहुंचे। इसके बाद सिपाहियों ने ट्रक चालक व हेल्पर दोनों को दबोच लिया और थाने ले गए। उसका ट्रक भी कब्जे में लेकर पुुलिस ने थाने में खड़ा करा लिया।
सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज
घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सिपाही विपिन की तहरीर पर आरोपित ट्रक चालक बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव अभयपुर कैशोपुर निवासी आसिफ अली व उसी गांव के निवासी हेल्पर अतीक के खिलाफ पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )