UP: कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे SP अमरेंद्र सिंह के वाहन पर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 43 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। इस फेरबदल में 16 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए। ऐसे में कन्नौज से सोनभद्र (Sonbhadra) जिले का चार्च लेने जा रहे नवागत एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) के वाहन पर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी के पास धान से लदा ट्रक पलट गया।


हालांकि, इस दुर्घटना के दौरान वाहन में सवार एसपी अमरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। एसपी के वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह बुधवार को सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे थे। रात लगभग 9:30 बजे जैसे ही वह देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के समीप पहुंचे।


Also Read: कानपुर: प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी करके लौट रहे सिपाही के साथ सड़क हादसा, मौत


उसी दौरान सामने से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से एसपी के वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन में सवार एसपी व उनके चालक बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही जिले के एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजय वर्मा, देहात कोतवाली पुलिस बरकच्छा चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।


एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को दूसरे वाहन से जिले के एसपी के आवास पर लाया गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर धान लदा ट्रक पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर पलटे ट्रक को हटवाने में जुटी रही।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )