सीतापुर में दिखा TSI का अलग रूप, दिव्यांग बुजुर्ग को गोद में उठाकर ऑटो में बिठाया, किराए के पैसे भी दिए

यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…….’ ये महज एक स्लोगन नहीं है ये भरोसा है यूपी की जनता का, जिस पर पुलिस विभाग हमेशा ही खरा उतरता है. मामला सीतापुर जिले का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जंकर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक पैर से विकलांग व्यक्ति जो कि परेशान अवस्था में सड़क किनारे बैठा था उसे ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई ने अपने साथियों संग मिलकर उसे गोद में उठाकर ऑटो में बैठाया. इसके बाद उसे किराया भी देकर सम्मान पूर्वक विदा कर दिया. इस वीडियो को देखकर हर कोई टीएसआई की काफी सराहना कर रहा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला शहर के मुख्य बाजार और सबसे व्यस्तम चौराहा लालबाग का है. यहां एक अंजान व्यक्ति जो कि एक पैर कटने से विकलांग था, वो सड़क किनारे बैठकर ऑटो का इंतजार कर रहा था, लेकिन पैसे कम होने के चलते कोई भी ऑटो वाला उसे ले जाने को तैयार नहीं था.

इसी दौरान उस चौराहे पर ट्रैफिक को संभालने पहुंचे टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल की नजर उस शख्स पर पड़ी और वह बिना रुके ही उसके पास पहुंचकर बातचीत की. उस शख्स ने अपनी पीड़ा पुलिसकर्मी को बतायी. जिसके बाद टीएसआई दिनेश चन्द्र पटेल ने जरा भी देर किए ट्रैफिक पुलिस के साथियो से ऑटो रुकवाया.

सोशल मीडिया पर हो रही सराहना

उन्होनें पुलिसकर्मी की मदद से टीएसआई ने उस विकलांग शख्स को गोद में उठाकर ऑटो में बिठाकर नैपालापुर के लिए ऑटो रिक्शा चालक को उसका किराया दिया. इसके साथ ही टीएसआई ने उस विकलांग शख्स को भी कुछ रुपये देकर सम्मानपूर्वक विदा किया. जैसे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने टीएसआई की सराहना करनी शुरू कर दीं.

Also Read : अलीगढ़ में प्राइवेट अस्पताल की करतूत, स्टोन का ऑपरेशन करने के दौरान चुराई होमगार्ड जवान की किडनी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )