तुलसी कुमार के म्यूजिक वीडियो Tanhaai ने मचाया धमाल, मिले 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर तुलसी कुमार जिनको लोग पॉप रॉकस्टार से भी जानते हैं. तुलसी कुमार का इन दिनों नया म्यूजिक वीडियो ‘तन्हाई’, ‘गेम चेंजर’ साबित हो रहा है. इस वीडियो पर अभी तक करीब 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. तुलसी कुमार एक बेहतरीन सिंगर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर को अलग तरीके से जमा रखा है. इस चुनौतीपूर्ण लॉकडाउन पीरियड के दौरान टैलेंटेड सिंगर अपने फैंस के लिए लगातार बैक टू बैक हिट म्यूजिक दे रही हैं. तुलसी कुमार की तन्हाई 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है.


तुलसी कुमार एक पॉप स्टार सिंगर हैं जो कई रोमांटिक गाने गा चुकीं हैं. इनका लव सॉन्ग ‘तन्हाई’ को रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर 60 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. तुलसी कुमार के कई गाने बेहद रोमांटिक और मोटिवेशनल होते हैं. ‘तन्हाई’ बेहद मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल सॉन्ग है, जिसने युवाओं का दिल जीत लिया है. इस गाने को लाखों लोग खूब प्यार दे रहे हैं. खासकर युवाओं में इस गाने को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है.



तुलसी कुमार के इस सॉन्ग की खास बात यह है कि यह एक फ्रेश, वाइब्रेंट और पूरी तरह से फीमेल ड्रिवन सॉन्ग है, जो फैंस के सामने तुलसी कुमार की बिल्कुल नई पर्सनालिटी लेकर आया है. सचेत परम्परा द्वारा कंपोज किया गया ‘तन्हाई’ सॉन्ग पॉप-रॉक स्पेस में फ्रंट रनर्स में से एक है, जिसने इंडियन मार्केट में म्यूजिक को एक नया स्टाइल दिया है.


इस वीडियो सॉन्ग के हिट होने के बाद तुलसी कुमार ने कहा, “तन्हाई को मिली प्रतिक्रिया और स्नेह बेहद खुश करने वाले हैं. यह सॉन्ग मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस है, न केवल इसलिए कि इस सॉन्ग को एक नए स्टाइल का रुख दिया गया है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि मैंने शुरुआत से लेकर अंत तक इस सॉन्ग में बहुत अधिक इन्वेस्ट किया है. मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्टिस्ट्स, जिनका मैं सम्मान और प्रशंसा करती हूँ, उन सभी ने इस सॉन्ग को पसंद किया है.”


Also Read: सैफ अली खान ने सीता अपहरण पर दिया विवादित बयान, लोगों ने लताड़ा तो मांगी माफी


Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )