इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा निया शर्मा का हॉट एंड बोल्ड अंदाज, Photos को नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की बोल्ड, हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा जिनकी अदाएं देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है, अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. निया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है, इनकी अदाएं देखकर हर कोई इनकी कायल हो जाता है. निया शर्मा का फिगर इनका सेक्सी है कि उनकी हर एक पोस्ट पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमैंट्स आते हैं. निया इन सभी के चलते अक्सर फैंस के बीच छाई रहती हैं. निया ने हाल ही में सेक्सी ब्रालेट पहकर अपनी बोल्ड फोटोज पोस्ट की है जिसमें उनका अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है.


पिछले दिनों निया शर्मा ने एक बार फिर एक बेहद बोल्ड और हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो अपने हॉट अंदाज में अपने वॉर्डरॉब से स्टाइलिश कपड़ों में पोज करती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज में निया ने दराहाया कि वो हर प्रकार के आउटफिट को बखूभी कैरी कर सकती हैं.


https://www.instagram.com/p/CREZbyoljuM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=27f0e9a6-373f-46c0-a3c7-c6172a843764

निया की इस पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं उन्होंने ब्लैक ब्रा पहनकर अपनी सेक्सी कर्व्स फ्लौंट करती दिखीं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो स्वेटशर्ट और ब्लैक पेंट्स पहनकर अपने सेक्सी अंदाज में नजर आईं. उन्होंने कई प्रकार के आउटफिट में अपना स्टाइलिश और फैशनएबल अवतार पेश किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कभी कभी ये किसी कारण के लिए नहीं होता बस एंवई.”वहीँ बात करें निया के वर्कफ्रंट की तो टीवी शो ‘नागिन 5’ में ब्रिंदा के रोल में नजर आ चुकी हैं. उनका ये सुपर नेचुरल थ्रिलर शो गिरती टीआरपी के चलते बंद कर दिया गया था. इसके अलावा वो टीवी शो ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ समेत अन्य कई शोज में नजर आ चुकी हैं.


Also Read: Bhuj- The Pride of India: अजय देवगन ने पोस्टर के साथ किया डेट का ऐलान, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )