बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो समय के साथ खुद को बदल चुकी हैं. और उनका यह बदलाव इतना जबरदस्त था कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए थे. टीवी एक्ट्रेस में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इस समय अपना ट्रांसफॉर्मेशन करके खुद को पूरी तरह से बदल चुकीं हैं. आप भी इनकी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर एक दम हैरान रह जाएंगे. तो चलिए आपको बिना देर किये उन एक्ट्रेसेस की चौंका देने वाली गजब ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं.

कलर्स टीवी का मशहूर टीवी शो नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चांदना को कौन नहीं जानता जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल के साथ किया था. उस किरदार को करने के बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री से काफी प्यार मिला था. सुरभि ने कम समय में अपना बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने अपने लुक्स से लेकर फैशन सेंस तक काफी मेहनत की है, जिसका सबूत इस तस्वीर में देखा जा सकता है.

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने टीवी शो बालिका वधु से डेब्यू किया था. इन्होंने अपना पूरा बचपन टीवी इंडस्ट्री को दिया अभी हालही में ऑफ एयर हुए शो ससुराल सिमर का का हिस्सा थीं.

टीवी शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस शगुन यानी अनीता ने इस शो से काफी नाम कमाया था. आपको बता दें कि ये अब टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. अब इन्होंने खुद को काफी बदल लिया है.

आज भी अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस श्वेता जो ख़ूबसूरती के मामले में आज की नई एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है. कसौटी ज़िन्दगी की से लेकर अब तक, श्वेता ने अपने आपको देखिये कितना बदल लिया है.

नागिन शो में काम कर चुकी मौनी रॉय के बारे में कुछ कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहु थी में कृष्ण तुलसी के किरदार में थी. लोगों को याद रहेगा भी कैसे, वो इतना बदल जो गई हैं. अब उनकी ख़ूबसूरती और बदलाव लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.

एक्ट्रेस क्रिस्टल ने अपने करियर की शुरुआत कहे नहीं कहे के साथ की थी. लेकिन उन्हें फेम एक हजारो में मेरी बहना है से मिला.

टीवी के सबसे पसंदीदा शो अनुपमां की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगूली का भी ट्रांसफॉर्मेशन देखने योग्य है. साराभाई वर्सेस साराभाई में इन्होंने मोनीशा साराभाई का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. कहना गलत नहीं होगा कि रुपाली गांगूली ग्रेस के साथ उम्र में आगे बढ़ रही हैं
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
Also Read: ‘मेरे समय में जरूरी था वर्जिन होना, आज नहीं’, बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































