बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री में अकसर लोगों की जोड़ियां बनती बिगड़ती रहती है. टीवी ही नहीं बॉलीवुड में भी ऐसा चलता रहता है. इन सभी मामलों की वजह से सितारे अकसर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वहीँ जब एक दूसरे को डेट करते हैं तो इनकी हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर बनी रहती है. फिर चाहे वह डेटिंग हो, शादी हो या फिर तलाक. एंटरटेनमेंट जगत में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं, कई बार उतनी ही तेजी से टूट भी जाते हैं. ऐसे में कई जोड़ियां हैं जो कई बार बन और टूट चुकीं हैं. जिसमें करण मेहरा-निशा रावल की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी हुआ हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी जोड़ियां हैं जो ऐसे ख़बरों में आ चुकीं हैं. इसी क्रम में करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट तक टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी शादी के कुछ सालों बाद ही इनका रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया.
![Nisha Rawal gets support from friends Rohit K Verma and Munisha Khatwani: 'Seeing her silently suffer for years' | Entertainment News,The Indian Express](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/nisha-rawal-karan-mehra-.jpg)
करण मेहरा-निशा रावल-
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल करण मेहरा और निशा रावल इन दिनों आपसी झगडे के चलते सुर्खियों में बने हैं. इन दोनों में हुई घरेलू हिंसा के कारण अब दोनों का रिश्ता अब तलाक तक पहुंच गया है.
![Dill Mill Gayye fame Karan Singh Grover-Jennifer jodi to return to television?](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/jennifer.jpg)
करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट-
टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और फेमस कपल्स में से एक हैं वहीँ इन दोनों का रिश्ता भी करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका. जेनिफर से शादी से पहले करण सिंह ग्रोवर ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. वहीं जेनिफर से तलाक के बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसू से शादी की.
![Aamir Ali Speaks On Relation With Sanjeeda Sheikh 4 Months Daughter - आमिर अली का संजीदा शेख के साथ रिश्तों पर आया चौंकाने वाला बयान, नाज़ुक मोड़ पर है रिश्ता | Patrika News](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/888850-aamirali-sanjeedashaikh-separation.jpg)
आमिर अली-संजीदा शेख –
एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी के लाखों दीवाने हैं. लेकिन, अफसोस की दोनों की जोड़ी टूट चुकी है. कहा जाता है, एक्टर हर्षवर्दन राणे के चलते दोनों के बीच दूरी आई है.
![Rashami Desai Divorce: नंदीश संधू के साथ तलाक पर बोलीं रश्मि देसाई, कहा- हर कोई मुझ पर करता था शक - Entertainment News: Amar Ujala](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/ii_1608834484.png)
नंदीश संधू-रश्मि देसाई –
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई और नंदीश संधू की शादी को सिर्फ चार साल ही हुए थे कि दोनों अलग हो गए. दोनों ने 2012 में शादी की और 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया.
![सलमान की 'बहन' श्वेता के लिए मर चुके हैं पुलकित सम्राट | Mumbai Live](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/images_1522395619318_pulkit_shweta.jpg)
पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा –
टीवी इंडस्ट्री के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने 2014 में श्वेता रोहिरा से बड़ी ही धूम-धाम से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 1 ही साल में खत्म हो गया.
![Shweta Tiwari first husband raja chaudhary reveals the reason of her broken marriages | Shweta Tiwari ने की दो शादियां और दोनों बार क्यों हुआ तलाक, पहले पति Raja Chaudhary ने बताई](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/827934-shweta-and-raja.jpg)
श्वेता तिवारी-राजा चौधरी –
टीवी और बॉलीवुड में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने पति अभिनव कोहली संग अपने तनाव को लेकर चर्चा में हैं. अभिनव से पहले श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी. दोनों ने 1998 में शादी की और 2012 में अलग हो गए.
![tv couples, tv couple divorce, extra marital affair, karan mehra nisha, करण मेहरा, निशा रावल, jennifer karan, sanjeeda aamir, shweta tiwari Raja choudhary](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Untitled-design-2021-06-03T085002.287.jpg)
शालीन भनोट-दिलजीत कौर –
शालीन भनोट और दिलजीत कौर ने 2009 में एक-दूसरे का हाथ थामा था. जिसके कुछ ही सालों बाद एक्ट्रेस ने पति शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनसे अलग होने का ऐलान किया और 2015 में दोनों अलग हो गए.
Also Read: DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )