TVS ने लॉन्च की ब्रैंड न्यू BS-VI Jupiter और Apache, ET-Fi टेक्‍नोलॉजी से है लैस

टेक्नोलॉजी: मोटर कंपनी में सबसे बेहतरीन कंपनी टीवीएस ने इस समय नई बीएस-6 टीवीएस ज्‍यूपीटर को लॉन्‍च की है. इस स्कूटी में कई अच्छे फीचर्स मौजूद है और साथ ही इसके कई स्टाइलिश पार्ट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस स्कूटी के पहले कंपनी ने बीएस-6 अनुपालन वाली अपाचे मोटरसाइकिल भी लॉन्च की थी. बीएस-6 ज्‍यूपीटर ईटी-एफआई टेक्‍नोलॉजी से सुसज्जित है. टीवीएस मोटर ने बीएस-6 एफआई प्‍लेटफॉर्म के दो वर्जन को विकसित किया है, पहला है आरटी-एफआई और ईटी-एफआई.


बीएस-6 टीवीएस ज्‍यूपीटर ईटी-एफआई टेक्‍नोलॉजी के साथ आएगी, जो बेहतर ओवरऑल प्रदर्शन प्रदान करेगी. नई ज्‍यूपीटर पुराने मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक ईंधन दक्षता प्रदान करेगी. यह एक नए कलर इं‍डीब्‍लू में आएगी, जिसके फ्रंट पैनल पर यूएसबी चार्जर और एक मोबाइल होल्‍डर भी लगा होगा.


Related image


कंपनी अब तक 30 लाख से अधिक ज्‍यूपीटर की बिक्री कर चुकी है. यह चार वेरिएंट्स बेस, जेडएक्‍स (डिस्‍क और ड्रम), क्‍लासिक और ग्रांडे में उपलब्‍ध है. बीएस-6 टीवीएस ज्‍यूपीटर क्‍लासिक ईटी-एफआई कीमत 67,911 (एक्‍स-शोरूम) रुपए है.


Also Read: अनोखी पहल: अब बेफिक्र होकर करें अपने घर से दूर की यात्रा, अगर चोरी हुई तो भारतीय रेलवे देगी लाखों का मुआवजा


कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और टीवीएस आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकिल को भी लॉन्‍च किया है, जिसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपए है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी मोटरसाइकिल रेस ग्राफ‍िक्‍स, नई एलईडी हेडलैम्‍प के साथ आएगी.


lso Read: रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, अब ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी Wi-Fi की सुविधा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )