जब से एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदा है तब से वो हर रोज कुछ ना कुछ कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव्स को बर्खास्त करने के बाद मस्क ने हजारों ट्विटर कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है और कथित तौर पर कुछ इंजीनियरों को अतिरिक्त घंटे काम करने के लिए भी कहा है. उन्होनें ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए सबस्क्रिप्शन का ऐलान किया था. जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उनका विरोध हो रहा है. अब भारतीयों के लिए भी गुरुवार रात ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला. इसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत 719 रुपए बताई गई. हालांकि कीमत अभी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.
अमेरिका से ज्यादा है कीमत
जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने अमेरिका में ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) रखी है. जब उन्होंने इसकी घोषणा की थी को कहा था कि इसकी कीमत अलग-अलग देशों में उसकी पर्चेजिंग पावर के अनुसार होगी. ऐसे में माना जा रहा था कि भारत में ये सर्विस 150-200 रुपए में लॉन्च हो सकती है लेकिन अगर एपल ऐप स्टोर पर 719 रुपए की इस कीमत पर विश्वास किया जाए, तो भारतीय यूजर्स की पर्चेंजिंग पावर से काफी ज्यादा है.
719 रुपए की कीमत के पॉपअप सामने आने के बाद अब ट्विटर यूजर्स मस्क से सवाल पूछ रहे हैं. मस्क मेलन नाम के एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा- आपने कहा था कि ट्विटर ब्लू की कीमत देश की क्रय शक्ति के अनुसार होगी, फिर भारत में यह अमेरिका से महंगा क्यों है? वहीं लीजेंड आयुष नाम के एक यूजर ने लिखा @elonmusk भारत में ट्विटर ब्लू के लिए 719 रुपए की कीमत अंतिम है या इसे बदला जाएगा?
फ्री में मिलेगा ब्लू टिक
ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजरों को फ्री में ब्लू टिक मिलेगा, वो भी बिना किसी जांच पड़ताल के. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. ट्विटर पर उनके ट्वीट के रिच को अधिक प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा ये यूजर्स अपने ट्वीट के एडिट कर सकते हैं.
Also Read : Tech News : तैयार है Elon Mask का वसूली प्लान, अब Twitter पर इन 3 फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे