Twitter के नए बॉस Elon Musk ने ब्लू टिक वाले यूजर्स को दिया बड़ा झटका, हर महीने देने होंगे 1600 रुपए, नहीं तो वेरिफिकेशन खत्म

हाल ही में एलन मस्क ट्वीटर के नए सीईओ घोषित किये गए थे. अपनी कुर्सी संभालते ही उन्होनें इसमें काफी फेरबदल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ ट्विटर के बाकी कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है. यानि कि अब ब्लू टिक वाले यूजर्स को अपना ब्लू टिक बचाए रखने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.

लग सकता है ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज

जानकारी के मुताबिक, नए आदेश की मानें तो कंपनी अब मौजूदा वक्त में नए ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज 20 डॉलर प्रतिमाह करने जा रही है. मौजूदा वक्त में ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है वरना उनका ब्लू टिक हट जाता है. कर्मचारियों को इस काम को पूरा करने के लिए 7 नवंबर तक का वक्त दिया गया है.

देने होंगे 1600 रूपए

हालांकि ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए 20 डॉलर यानी कि, 1,600 रुपये चार्ज करने का नियम भारत जैसे देशों में लागू होगा या नहीं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है. ऐसा नहीं करने वाले यूजर्स अपना “verified” बैज खो देंगे. हालांकि इस बारे में मस्क की तरफ से कोई फाइनल निर्णय नहीं बताया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Twitter Blue पर जल्द ही मस्क की तरफ से आधिकारिक घोषणा आ जाएगी.

Also Read: अब Twitter के नए बॉस एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों को किया बर्खास्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )