महबूबा ने की कश्मीर में हिंदुस्तानियों के मिटने की बात, गंभीर बोले- भारत कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गौतम गंभीर और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच मंगलवार को ट्विटर पर तीखी बहस हुई. तीखी बहस के बाद महबूबा मुफ्ती ने गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और कई बार उन्होंने नेताओं को ट्विटर के जरिए जमकर लताड़ा भी है. इससे पहले जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर गंभीर की उमर अब्दुल्ला से भी बहस हो गयी थी.


दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई हैं. इसी याचिका से नाराज महबूबा मुफ्ती ने विवादित ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना.. धारा 370 को हटाने के लिए बीजेपी का इंतजार करें. ये खुद ही हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा. ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदुस्तान वालों. तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में’



महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया, गौतम गंभीर ने लिखा-‘ये भारत है कोई धब्बा नहीं जो आपकी तरह मिट जाएगा.’ गौतम गंभीर के इस जवाब के बाद महबूबा मुफ्ती भड़क गई, जिसके बाद उन्होंने भीर के क्रिकेट करियर पर सवाल खड़े कर दिए.उन्होंने लिखा, ‘उम्मीद करती हूं की बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी क्रिकेट की तरह ही छोटी नहीं हो.’



इसके बाद गंभीर ने लिखा, ‘ओह! तो आपने मेरे ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया है! आपको मेरे ट्वीट का जवाब देने में 10 घंटे लग गये!!! बहुत धीमा. यह आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी को दर्शाता है. कोई हैरानी नहीं कि आप लोग हाथ में मुद्दों को हल करने के लिए संघर्ष किया है.’



गौतम गंभीर के इस कमेंट का जवाब देने के साथ ही महबूबा मुफ्ती ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे आपके मानसिक स्वास्थ्य की चिंता है. ट्रोलिंग करने वाले लोगों के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका स्तर काफी खराब है. मैंने सोचा कि ज्यादातर लोग रात में सोते हैं. आप कश्मीर के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. यहाँ पर अब आपको ब्लॉक कर रही हूँ , आप 2 रुपये प्रति ट्वीट के हिसाब से कहीं और ट्रोलिंग कर सकते हैं.’



Also Read: मायावती को बड़ा झटका, सतीश चंद्र मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा ने ज्वाइन की बीजेपी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )