उन्नाव: अब ‘कलम की पाठशाला’ की जिम्मेदारी उठाएंगे दो नए सिपाही, DGP के आदेश के बाद मिली तैनाती

 

हाल ही में उन्नाव का एक सिपाही सुर्खियों में आया था। इसके पीछे की वजह ऐसी थी, जिसने सभी को भावुक कर दिया। दरअसल, सिपाही ने जिले के दर्जनों गरीब बच्चों पढ़ाई के लिए न सिर्फ जागरूक किया बल्कि उनके लिए एक फ्री स्कूल भी खोला। जिसके बाद हाल ही में उनका तबादला हुआ है। अब तबादले के बाद स्कूल की जिम्मेदारी दो नए सिपाहियों को दी गई है। ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा न आने पाए। इसके लिए उन्नाव के एसपी जीआरपी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

हाल ही में हुआ था सिपाही का तबादला

जानकारी के मुताबिक, इटावा के मुरैना निवासी सिपाही रोहित यादव ने ट्रेन में ड्यूटी के दौरान कोरारी स्टेशन पर भीख मांग रहे निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए सितंबर 2018 में ‘हर हाथ में कलम पाठशाला की शुरुआत की थी’। पंचायत भवन में पाठशाला संचालित हो रही है। इसमें प्रदीप कुमार, बसंत, रंजीत, मंगल व पूजा देवी छात्रों को पढ़ा रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले सिपाही रोहित का तबादला झांसी हो गया था।

एसपी ने लगाई सिपाहियों की ड्यूटी

जब ये मामला DGP के संज्ञान में आया तो उन्होंने सिपाही को सम्मानित करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही पाठशाला चलती रहे, इसके लिए एसपी जीआरपी को दो कांस्टेबल तैनात करने के निर्देश दिए थे। एसपी मो. मुस्ताक ने जीआरपी थाने में तैनात सिपाही अंकित वर्मा व शिखा तोमर की पाठशाला में पढ़ाने की ड्यूटी लगाई है। अंकित बीए जबकि शिखा बीएससी पास हैं। सोमवार को संस्थापक सिपाही रोहित के साथ एसओ राजबहादुर सिंह पाठशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात चीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया।

Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )