सरकारी नौकरियों में आए दिन फर्जीवाड़े की खबरें सामने आती रहती हैं. दरअसल, अब लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों को फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के बाद पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, दोनों को सेवा से बर्खास्त किया गया है.
दोनों के चाचा ने ही की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, अमेठी के गांव भगनपुर निवासी नीरज तिवारी और संदीप तिवारी सगे भाई हैं. इन दोनों का 2018 में एक साथ चयन पुलिस विभाग में हुआ था. नीरज तिवारी निघासन थाना और संदीप तिवारी गोला थाने में तैनात था. दोनों सिपाही के पद पर नियुक्त थे. करीब डेढ़ साल पहले इनके चाचा ने विभाग को फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले इनके पिता जगत नारायण का अपने भाई से विवाद हुआ. फिर चाचा ने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद से ही विभागीय जांच चल रही थी. जांच में पाया गया कि दोनों भाइयों ने फर्जी मार्कशीट तैयार करवाई थी. जिसमें उम्र कम करवाकर लिखवाई. वहीं, मार्कशीट में जन्मतिथि भी एक होने की वजह से भी दोनों पकड़ में आ गए.
आगे एसपी ने बताया कि इतने दिनों से दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. दोनों सिपाही भाइयों को बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे थे. जांच में ये तथ्य सही पाया गया. जिसके बाद कार्रवाई की गई.