बीते छह जुलाई को सांसद कठेरिया के काफिले और खुद सांसद ने आगरा (Agra)के रहनकला टोलकर्मियों को जमकर पीटा था. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों पिंकू और विपिन ने फायरिंग कर दी थी, जिससे वहां अफरातफरी का माहोल हो गया था. इसी सिलसिले में दर्ज रिपोर्ट के चलते दोनों सिपाहियों को पहले ही निलम्बित कर दिया गया था वहीं इन दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
सुरक्षाकर्मियों ने की थी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, एससी आयोग के अध्यक्ष और इटावा जिले के सांसद राम शंकर कठेरिया की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, छह जुलाई को सांसद कठेरिया काफिले के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे. उनके काफिले में एक बस और पांच कारे थीं. सुबह चार बजे आगरा (Agra) के रहनकलां स्थित टोल प्लाजा पर कारें तो निकल गई लेकिन बस को टोलकर्मियों ने रोक लिया था. आरोप है कि इसी पर कठेरिया, उनके समर्थकों ने टोलकर्मियों को पीटा। सुरक्षाकर्मी पिंकू और विपिन ने फायरिंग कर दी.
जल्द गिरफ्तार होंगे बाकी समर्थक
इसी आरोप में इन दोनों को पहले ही निलम्बित कर दिया था. अब जब एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों सिपाहियों को कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से उन्हें जमानत मिल गयी. सिपाहियों की गिरफ्तारी के बाद ये भी माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बाकी के समर्थकों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी. विपिन अलीगढ़ पुलिस लाइन और पिंकू आगरा पुलिस लाइंस में तैनात है.
Also Read: अमरोहा: सिपाही की आत्महत्या के बाद थाने पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, एसपी ने संभाला मोर्चा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































