महामारी के इस समय में जहां लोग अस्पताल जाने से भी डर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद को तत्पर हैं। ऐसे में जब एक विभाग के साथी को ही मदद की जरूरत पड़ी तो साथी पुलिसकर्मी बिना किसी हिचक के तुरंत अस्पताल पहुंच गए। दरअसल, प्रयागराज में हुए एक सड़क हादसे में घायल सिपाही को जब खून की जरूरत पड़ी तो खबर मिलते ही दो अन्य सिपाही तत्काल ही अनुमति लेकर रक्तदान के लिए पहुंच गए। इन दोनो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रही है, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
ड्यूटी से लौटते समय हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक, यूपी के प्रयागराज के के दारागंज पुलिस थाने में तैनात सिपाही उपेंद्र सिंह चार रोज पहले मतगणना ड्यूटी से वापस आते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अल्का हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके लिए खून की जरूरत बताई क्योंकि रक्त ज्यादा बह जाने से उपेंद्र की लगातार गंभीर बनी थी। डॉक्टरों ने परिजनों से तत्काल खून का इंतजाम करने की बात कही।
जब सबने मोड़ा मुंह तो दो सिपाही बने मसीहा
ऐसे में होलागढ़ थाने के दो आरक्षी सिपाही कुलदीप चौधरी व सर्वेश यादव, घायल सिपाही के लिए मसीहा बनकर सामने आए। जब उन दोनों ने देखा कि उपेंद्र की हालत नाजुक होने के बाद भी इस विकट परिस्थिति में उसके ही थाने या शहर का कोई पुलिसवाला रक्तदान के लिए सामने नहीं आया था। ऐसे में शहर से दूर होलागढ़ थाने के उन दोनों सिपाहियों ने शनिवार को स्वेच्छा से अपना रक्तदान कर सिपाही उपेंद्र की जान बचाई। दोनों अपने अफसरों से अनुमति लेकर ड्यूटी के दौरान ही रक्तदान करने आए थे। जब ये बात अफसरों को पता लगी तो उन्होंने दोनों की पीठ थपथपाई।
Also read: नोएडा: मार्च से अब तक 230 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, ठीक होने के बाद कर रहे प्लाज्मा डोनेट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )