आज कल के युवाओं पर टिक टोक एप का खुमार काफी चढ़ा हुआ है, फिर चाहे वो स्टूडेंट्स हो या पुलिसकर्मी। सभी टिक टोक वीडियो बनाना बेहद पसंद करते हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां दो पुलिसकर्मियों का टिक टोक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिपाही और दूसरी महिला सिपाही हैं। इस वीडियो पर एसपी ने जांच बैठाई है और सीओ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो हरदोई जिले के बिलग्राम थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की है। वर्दी पहने हुए महिला और पुरुष पुलिसकर्मी ने एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया। बैकग्राउंड से पता लग रहा है कि यह वीडियो कार्यालय के अंदर ही बनाया गया है।
Also read: गोरखपुर: Tiktok स्टार बनने का सपना सिपाहियों को पड़ा भारी, चुकानी पड़ गई भारी कीमत
इस मामले में एसपी अमित कुमार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ बिलग्राम को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी हो चुकी है पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
कुछ दिनों पहले ही वाराणसी के दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया का एके-47 के साथ टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे के होश फाख्ता हो गए। मामले में कार्रवाई करते एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए और दारोगा को थाने से हटा दिया था। इसके बाद गोरखपुर में भी दो सिपाहियों पर वर्दी में वीडियो बनाने के बाद विभागीय कार्रवाई हुई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )