पहले प्यार…..फिर तकरार…… और सीओ के समझाने पर अब फिर शादी को तैयार…..। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला फर्रुखाबाद के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में। दरअसल, फर्रुखाबाद निवासी एक महिला सिपाही ने जिले के एसपी को शिकायत सौंपी थी कि, उसका मंगेतर जोकि खुद एक कांस्टेबल है, सगाई के बाद अब वो रिश्ते से मुकर रहा है। जिस पर एसपी ने जिले के सीओ को मामला सुलझाने के निर्देश जारी किए। बस फिर क्या था, सीओ की कोशिश रंग लाई और तमाम शिकवों-शिकायतों के बाद अब दोनों शादी के लिए भी राजी हो गए हैं। 15 मई को दोनों पुलिस लाइन में ही फेरे लेंगे।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी पूजा वर्ष 2016 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। प्रशिक्षण के बाद उसकी तैनाती झांसी में 2017 में हुई। ट्रेनिंग के दौरान ही पूजा के प्रेम संबंध औरैया निवासी सिपाही प्रांशु से हो गए। दोनों के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए। वर्ष 2021 में गोद भराई की रस्म धूमधाम से हुई।
गोद भराई रस्म के बाद अचानक प्रेमी सिपाही प्रांशू ने पूजा से दूरियां बनानी शुरू कर दीं और शादी से भी इनकार कर दिया। पहले तो पूजा ने उससे कारण पूछने के साथ मनाने का प्रयास किया। बाद में प्रांशू की बेरुखी पूजा का नागवार गुजरने लगी और प्रांशू ने पूजा की कॉल भी रिसीव करनी बंद कर दी। इससे पूजा परेशान रहने लगी।
10 दिन पूर्व महिला सिपाही पूजा और उसके पिता द्वारा एसपी अशोक कुमार मीणा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पूजा की शिकायत को एसपी अशोक कुमार मीणा ने संज्ञान लिया और सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा को जांच सौंपी। सीओ ने दोनों पक्षों को महिला परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाकर 8 घंटे तक काउंसिलिंग की। इसके बाद प्रांशू ने शादी के लिए हामी भर दी।
शादी से मुकरने पर होगी कार्रवाई
सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों शादी करने के लिए राजी हैं। अगर सिपाही प्रांशु शादी करने से मना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों प्रांशू की तैनाती जालौन जनपद और पूजा झांसी पुलिस लाइन में तैनात है।
Also Read: बरेली : गश्त के दौरान सिपाही की बंदूक से चली गोली दारोगा को जा लगी, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )