कानपुर : गोकशी में शामिल फरीद और सलीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, CP ने पुलिस टीम को दिया 50,000 का इनाम

यूपी में लगातार ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है, जिसके क्रम में अपराधी या तो खुद से सरेंडर कर रहे हैं या फिर पुलिस एन्काउंटर में गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला कानपुर का है, जहां, गोकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. दरअसल, पुलिस ने गश्त के दौरान बदमाशों को घेर लिया था. जिस पर बदमाशों ने खुद को घिरते हुए देखा तो पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल होने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े. दोनो को जेल भेजा जा रहा है. शातिरों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने 50,000 का इनाम देने का ऐलान किया है.

पूछताछ में बदमाशों ने कबूला गुनाह

जानकारी के मुताबिक, बिठूर की टिकरा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दो लोग एक गोशाला के पास से गाय ले जाते हुए दिखे. जब पुलिस ने रोका, तो दोनों गो तस्करो ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए. बचाव में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की. इस जवाबी कार्रवाई में दोनों गो तस्करों के पैर में गोली लगी. हिरासत में लेकर पुलिस दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गई है.

डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया दोनों गो तस्करों के नाम फरीद उर्फ़ मुन्ना निवासी बरगद वाली गली बाबूपुरवा और सलीम निवासी गबड़हा चौबेपुर है. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने ही बिठूर के बनी में गुरूवार तड़के गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों के पास से दो तमंचे, एक मोटरसाइकिल और बोरे में चाक़ू मिला है.

19 मई को हुई गोकशी में थे शामिल

गौरतलब है कि, बुधवार की रात इसी गोशाला में गायों के रंभाने की तेज आवाजें सुनकर ग्रामीण जाग गए और गोशाला की ओर पहुंचे. ग्रामीणों ने गोकशी देखकर शोर मचाया तो गोकश एक बोरी में मांस छोड़कर भाग निकले. सुबह होने पर गोशाला में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और गोकशी को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया. काफी संख्या में एकत्र ग्रामीणों के हंगामा करने पर बिठूर थाने के फोर्स के साथ ट्रेनी आइपीएस शिवा सिंह मौके पर पहुंची थीं. जिसके बाद जाकर माहौल सही हुआ.

Also Read : ज्ञानवापी पर ओवैसी के नेता अब्दुल सलाम ने की विवादित टिप्पणी, बिजनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )