उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद से लगातार प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पुलिस की टीमें अपराध और अपराधियों के को ख़त्म कर रही हैं. मामला संभल जिले का है, जहाँ शुक्रवार को 11.30 बजे जंगल में गोवंशीय पशु को काटकर उसका मांस लेकर जा रहे दो सगे भाइयों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. भागते समय दोनों ने असमोली पुलिस टीम पर फायरिंग की. इस दौरान गोली एक सिपाही को जा लगी. हालाँकि पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग करके दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सिपाही समेत तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, फ़िलहाल अभी तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
सिपाही को लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, संभल जिले में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष असमोली रणवीर सिंह मय फोर्स नगला फैक्ट्री से शाहपुर सोत जाने वाली सड़क पर बढ़े. यहां से जैसे ही टीम सैदपुर जसकोली के जंगल में लिंक मार्ग पर पहुंची तो बाइक पर सवार दो युवक जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोका तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया तो वह घबराहट में बाइक से गिरे और पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में एक गोली कांस्टेबल सुलभ राठी को दाएं हाथ में लग गयी.
पुलिस की फायरिंग में दोनों घायल
जिसके बाद पुलिस ने भी सेल्फ डिफेन्स में फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और वह लहुलूहान होकर गिर पड़े. दोनों ने पूछताछ में अपना नाम जुनैद तथा उसका सगा भाई चांद आलम पुत्र साबिर निवासी सादक सराय सिरसी बताया. उनके पास से तकरबन 50 किलोग्राम गो मांस मिला. जुनैद के पास से 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा तथा चांद आलम के पास से 315 बोर का तमंचा 3 जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया. बदमाशों में जुनैद के दायीं टांग व चांद आलम के बाएं पैर में गोली लगी है. उधर घटना की जानकारी होने पर एएसपी आलोक जायसवाल के अलावा सीओ अरूण सिंह भी पहुंचे. इसके तत्काल बाद एसपी चक्रेश मिश्र भी मय फोर्स पहुंचे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )