उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी है. पुलिस के मुताबिक दो अलग-अलग जगह धार्मिक स्थलों में साजिश के तहत तोड़फोड़ की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आदिल (Mohammed Kamil and Mohammed Aadil) सगे भाई हैं. ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक आरोपियों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. वहीं जानकार इस वारदात को सीएम योगी का बदनाम करने की साजिश से जोड़कर देख रहे हैं.
तीन मजारों पर दो सगे भाइयों ने जमकर तांडव मचाया
दरअसल, ये मामला है जनपद के थाना शेरकोट इलाके का जहां की तीन मजारों पर दो सगे मुस्लिम भाइयों ने जमकर तांडव मचाया वो भी महज जिले की फिजा बिगाड़ने को लेकर. ग्राम घोषिवाला की भूरेशाह की मजार व थाबा शेरकोट से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जलालशाह की मजार व थाने से पचास मीटर की दूरी पर कुतुबशाह की मजार हैं. इन तीनों मजारों को दो सगे भाइयों कमाल और आदिल ने क्षतिग्रस्त कर डाला. इन दोनों भाइयों ने मजारों की चादरों और पर्दों को जलाकर राख कर दिया.
पुलिस दोनों भाइयों से कड़ाई से पूछताछ कर रही
इनकी हरकत को इलाके के लोगों ने देख लिया और पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों कमाल और आदिल को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना पर जिले के डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह ने जायजा लिया और हालत पर काबू पाया. पुलिस दोनों भाइयों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता लगा रही है कि तोड़फोड़ कि असल वजह क्या है. इतना तो तय है अगर ये दोनों भाई पकड़े न जाते तो जिले के हालत कुछ और होते.
इस मामले पर ADG कानून व्यवस्था ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी जानकारी देते हुए बताया, “आज बिजनौर की घटना को लेकर थाना शेरकोट में पुलिस ने बड़ी घटना होने से रोका. यह सूचना तकरीबन 5 बजे आई थी कि दो व्यक्तियों के द्वारा जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ कर चादरें जलाई गई हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जब तक पुलिस तहकीकात कर रही थी यह सूचना फिर से प्राप्त हुई कि उसी थाना क्षेत्र में भूरे शाह की मजार पर भी आगजनी हुई है. वहां पर पुलिस पहुंची तथा वहां भी कार्रवाई की गई.”
Bijnor, UP| A big communal conspiracy was prevented (on July 24) under Sherkot PS limits; info was received about 2 people ransacking Jalal Shah Mazar & burning several 'chadar'. Police reached the spot & got to know that a similar incident happened at Bhure Shah Mazar: ADG (L&O) pic.twitter.com/lCEwG5bswK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2022
उन्होंने बताया कि यह दोनों व्यक्ति जिनका नाम कमाल और आदिल हैं. यह दोनों सगे भाई हैं. इन लोगों ने गेरवे रंग का पट्टा सर पर बांध रखा था तथा इनके द्वारा यह घटना की गई. स्थानीय सूचना प्राप्त हुई कि वहां कुछ धार्मिक ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस ने वहां पहुंच कर चीजों को चेक किया तो पता चला कि धार्मिक ग्रंथों का नुकसान नहीं हुआ है. इन लोगों ने शेरकोट कस्बे में 11:30 बजे एक कुतुब शाह की मजार पर भी लोगों ने तोड़फोड़ की थी. यह पूरा घटनाक्रम यह दर्शाता है कि जब सावन का महीना चल रहा है. कांवड़ यात्रा को लेकर इस तरह की घटना करा कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस इन सबसे पहली नजर बनाए हुए हैं और ऐसे तत्वों से निपटने के लिए तैयार है.
परिवार ने बताया मानसिक रोगी
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब शेरकोट इलाके के जलाल शाह मजार पर तोड़फोड़ की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो सूचना मिली कि घोसियावाला गांव में भूरे लाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो भाई मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आदिल ने तोड़फोड़ की है. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि परिवार का कहना है कि दोनों मानसिक रोगी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )