लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बनेंगे 2 नए पुलिस स्टेशन, CM योगी ने दी स्वीकृति

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) का एक महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां माफिया-अपराधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वहीं, प्रदेश में अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी जारी है। इस क्रम में योगी सरकार ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 2 और नए थाने (Two new police stations) स्थापित करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि सुदृढ कानून व्यवस्था और आमजन के लिए पुलिस सेवा की सहज उपलब्धता कराने के प्रति संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ (पुलिस आयुक्तालय) के थाना हजरतगंज के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना मदेयगंज तथा थाना काकोरी के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना दुबग्गा की स्थापना का निर्णय लिया है।

Also Reads: योगी 2.0 सरकार की रंग लाई मेहनत, पहले महीने में ही गीडा को मिला 750 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में राजधानी लखनऊ में अपराध पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने के लिए 2 नए पुलिस स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया था।

Also Read: एक्शन में योगी, सभी मन्त्रियों और IAS-IPS अफसरों को अपनी व परिवार की संपत्ति 3 महीने में सार्वजनिक करने का आदेश

इसमें चिनहट थाने को काटकर बाबू बनारसी दास और मड़ियांव को काटकर सैरपुर थाना बनाए जाने का आदेश शासन द्वारा बीते कुछ महीने पहले ही दिया गया था। इसके बाद से ही मदेयगंज और दुबग्गा के रूप में दो नए थाने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को मिलने की बात कही जा रही थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )