गोरखपुर: सड़क पर लड़ रहे युवकों को रोकने पहुंची महिला सिपाही से बदसलूकी, कांस्टेबल को भी पीटा

जहां एक तरह योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए लगातार कुछ न कुछ अभियान चला रही है, बावजूद इसके बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वो महिला पुलिसकर्मियों से ही बदसलूकी करके इन अभियानों पर पलीता लगा रहे हैं. मामला गोरखपुर का है जहां एक महिला सिपाही से बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के शाहपुर इलाके के संगम चौराहे पर दो युवकों ने रविवार रात करीब 8 बजे महिला सिपाही से बदसलूकी की. इस दौरान बीच-बचाव करने गए पुरुष सिपाही से मारपीट कर बदमाशों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के शाहपुर के संगम चौराहे के पास आर्यश पांडेय का प्रभावती मेडिकल स्टोर है. जहां रविवार की रात दो युवक मेडिकल स्टोर के सामने आपस में विवाद कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने स्टोर के सामने की दीवार को धक्का मार दिया. दीवार गिरने के बाद मेडिकल स्टोर के संचालक बाहर निकल कर देखने लगे, तो दोनो युवकों ने संचालक को गाली दी.

एक आरोपी गिरफ्तार

संचालक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस पहुंची तो दोनों युवक पीआरवी के सिपाही से भिड़ गए. महिला सिपाही से बदसलूकी करने लगे. बीचबचाव करने गए सिपाही से मारपीट की. युवक ने सिपाही को इस कदर पीटा कि सिपाही के मुंह से खून बहने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को हिरासत में ले लिया जबकि, फरार हुए दूसरे युवक की तलाश जारी है.

Also Read : Twitter को चलता फिरता थाना ना बनाएं, बरेली SSP ने लोगों को दी हिदायत, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )