हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमे उन्होंने हरदोई में हुई चैन स्नेचिंग पर सवाल उठाया था। अब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चैन स्नेचिंग करने वाल बदमाश समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लखीमपुर और हरदोई में लूटी गई दो चैन, एक बाइक और दो असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपी ने कबूला गुनाह
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले में कोतवाली इलाके के बावन रोड पर दिल्ली में हुई एक घटना के मद्देनजर पुलिस चेकिंग और तलाशी अभियान चला रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल को इसकी सूचना दी और बदमाशों का पीछा किया।
पुलिस ने मछरेहटा गांव के पास इन्हें घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनमें एक बदमाश आदित्य वर्मा है, जो कानपुर के जूही थाना इलाके का रहने वाला है। दूसरा दीपक कश्यप है, जो कानपुर के रतनपुर थाने के अंतर्गत रहने वाला है। पकड़ा गया बदमाश आदित्य कश्यप जिसने गले में भगवा गमछा लपेटे हुआ था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को लखीमपुर में चैन स्नेचिंग की वारदात की थी। इसके अलावा 13 अप्रैल को हरदोई में भी एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
सपा प्रमुख ने उठाए थे सवाल
हरदोई में हुई चैन स्नेचिंग के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिस पर सपा प्रमुख ने सवाल उठाए थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चेन स्नेचिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें दो महिलाएं सड़क किनारे चल रही हैं। तभी बाइक सवार दो बदमाश आते हैं और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो जाते हैं। इनमें से एक आरोपी ने गले में भगवा गमछा लपेटा हुआ था।