अमेठी (Amethi) में पुलिस का एक अनोखा रूप सामने आया है. जिसमे एसपी ख्याति गर्ग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत 9वीं की छात्रा रिया सिंह और अनुपम यादव ने शुक्रवार को एक दिन के लिए एसपी और कोतवाल का चार्ज संभाला. जिसके बाद बच्चियों ने न सिर्फ लोगों की फरियाद सुनी बल्कि ये भी सीखा कि पुलिस काम कैसे करती है. इस दौरान वहां आने वाले फरियादी भी लोगों ऑफिसर्स को देखने के लिए काफी उत्साहित रहे.
एसपी ने दी थी ये जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, अमेठी (Amethi) एसपी ख्याति गर्ग ने बताया कि जिले में यातायात जागरूकता माह चल रहा है. जिसकी वजह से पुलिस कई जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कई जगह नुक्कड़ नाटक हुए तो कई स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया. स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान एसपी ने बच्चों स वादा दिया किया था कि वो उन्हें एक दिन का पुलिसकर्मी बनाएंगी, जिसके चलते छात्रा रिया सिंह और अनुपम यादव ने शुक्रवार को एक दिन के लिए एसपी और कोतवाल का चार्ज संभाला.
Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग
मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज अमेठी की छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. छात्रा रिया सिंह का कहना था कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है, कि मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हूं और साथ ही मुझे ये भी पता चला कि किस तरीके से पुलिस काम करती है.
एक दिन का कप्तान बनीं छात्रा
वहीँ दूसरी तरफ एक दिन की कप्तान बनीं छात्रा अनुपम यादव ने कहा मैंने देखा कि हमारे जनपद की पुलिस बहुत मेहनत से काम करती है. हर काम को मेहनत और लगन से हमारे जिले की पुलिस कर रही है. छात्रा ने यह भी बताया कि वो बड़ी होकर आईएएस अफसर बनना चाहती है. अमेठी एसपी ने भी दोनों बच्चियों की काफी सराहना की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )