संतकबीर नगर जिले की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत आज देर रात में दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । इसमें से एक अपराधी को दाहिने पैर में गोली लगी है । जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इन अपराधियों ने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों महिला से स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था । पुलिस ने अभियुक्तों से स्नेचिंग के सामान ,12 बोर का तमंचा, बाइक, दो मोबाइल और मिर्ची पाउडर को बरामद किया है । वहीं, एसपी सत्यजीत गुप्ता ने अन्य पुलिस अधिकारियों व फोर्स के साथ घटनास्थल व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया ।
ये भी पढ़े : जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी, 2 सिपाहियों को भी लगी गोली
फायरिंग में अपराधी के दाहिने पैर में लगी गोली, स्नेचिंग के सामान व तमंचा बरामद
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भरपुरवा गांव के पास की है। दोनों अभियुक्त शुक्रवार की रात करीब एक बजे कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपुरवा के पास कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। बाइक से दो बदमाश आते दिखे तो पुलिस ने रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
पकड़े गए अपराधियों ने 30 मार्च को स्नेचिंग की घटना को दिया था अंजाम : एसपी
सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान दुधारा क्षेत्र के केशवपुर गांव के रहने वाले लालचंद्र उर्फ गुड्डू, गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र के जगतबेला के रहने वाले राजपाल प्रजापति के रूप में हुई। गोली बदमाश लालचंद उर्फ गुड्डू के पैर में लगी है। पकड़े गए बदमाशों ने 30 मार्च को मगहर चौकी क्षेत्र में हाईवे पर ई-रिक्शा सवार महिला से मंगलसूत्र छीन लिए थे। बदमाशों के पास से छीने गए मंगलसूत्र, घटना में प्रयुक्त बाइक,मिर्ची का पाउडर, मोबाइल और कुछ कैश बरामद हुआ है।