मुज़फ्फरनगर: हाथ ऊपर करके थाने पहुंचे टॉप-10 लिस्ट में शामिल बदमाश, बोले- साहब हमें गिरफ्तार कर लो, पुलिस की गोली से डर लगता है

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस एनकाउंटर कर रही है. जिस वजह से अब अपराधी खुद ही थाने-चौकी पहुँच कर सरेंडर करने लगे हैं. ताजा मामला मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) का है. जहां चरथावल थाने की टॉप-10 लिस्ट में शामिल बदमाश ने अपनी साथी के साथ जाकर सरेंडर किया. थाने में घुसते ही उसने कहा कि साहब, हमें गिरफ्तार कर लो. दरअसल, इन दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं.


साथी के साथ हुई मुठभेड़ से बैठा डर

जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) के कुल्हेड़ी गाँव में बीते 2016 में रियाजुल हुसैन की हत्या हुई थी. इस मामले में महताब, शाहनवाज और मोहसिन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी. इस हत्या में महताब मुख्य आरोपी बताया जा रहा था.


Also Read : मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक करोड़ की डाली थी डकैती


शातिर बदमाश महताब की तलाश में मुज़फ्फरनगर की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. दो दिन पूर्व महताब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. साथी बदमाश मोहसिन के एनकाउंटर से सहमा महताब अपने साथी शाहनवाज और ग्रामीणों के साथ हाथ उठाकर थाने में घुसा तो पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए.


शातिर बदमाश हाथ ऊपर करके थाने पहुंचा और उसने थानेदार सूबे सिंह से कहा कि, साहब हम दोनों को गिरफ्तार कर लीजिये. हम पुलिस से भागते-भागते थक चुके हैं. हमारे मन में हमेशा गोली लगने का डर रहता है. इसलिए सिर्फ इस बार माफ़ कर दो, आगे से कभी अपराध नहीं करेंगे.


Also Read : मुजफ्फरनगर: शपथ पत्र लेकर तौबा-तौबा करते हुए थाने पहुंचा अपराधी दिलशाद, इंस्पेक्टर से बोला- ‘साहब… अब ताउम्र नहीं करूंगा क्राइम’


टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है महताब

इतने पर थानेदार ने दोनों को बैठाया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में ये बात सामने आई कि महताब पर चरथावल, तितावी और गंगोह थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसके लिए उसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी. महताब मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) के चरथावल थाने की टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )