Udaipur Murder: कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद गौस औऱ रियाज अंसारी गिरफ्तार, 17 जून को ही कर दिया था कत्ल का ऐलान, गहलोत की पुलिस पर उठे सवाल

उदयपुर में कन्हैयालाल (Udaipur Murder Case Kanhaiya Lal Tailor) नाम के टेलर की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों आरोपियों के नाम रियाज औऱ मौहम्मद गौस बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दोनों आरोपियों को उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर राजसामंद जिले के भीम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चौंकाने वाली बात यह है कि 17 जून को ही हत्यारों ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह कन्हैयालाल की हत्या कर देंगे. उन्होंने बकायदा इसका वीडियो भी जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ऐसे में अशोक गहलोत सरकार और राजस्थान पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है.

बताया जा रहा है कि 17 जून को रियाज ने एक वीडियो जारी करके कन्हैया के कत्ल की धमकी दी धी. इसके बाद कन्हैया ने पुलिस से शिकायत भी की थी. वहीं, कुछ लोगों का यह भी दावा है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भी कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर

बताया जा रहा है कि हमलावर कन्हैयालाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे, और उन्होंने बकायदा पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. कुछ लोग चाकू और तलवार लेकर दुकान में घुस जाते हैं, और पहले नाप देते हैं. कुछ ही देर बाद दुकानदार कन्हैयालाल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं. हत्या के बाद आरोपियो ने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए. कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपी का नाम रियाद बताया जा रहा है. पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों का पता नहीं लगा पायी है, और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है.

आरोपियों ने वारदात की वीडियो भी बनाई

कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी के भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे. बताया जा रहा है कि उनके 8 साल के बेटे ने नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. आज दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक पर रियाद नाम का युवक अपने एक साथी के साथ दुकान में पहुंचा, और कपड़े की नाप का बहाना बनाया. कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों लड़कों ने उनपर तलवार और चाकू से हमला करके उनका गला काट डाला. साथ ही उन्होंने इस खौफनाक वारदात की वीडियो भी बनाई.

घटना के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सीएम ने की शांति की अपील

दुकानदार की हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने घटना का जोरदार विरोध शुरू कर दिया. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.’

देखें हमले का वीडियो

Also Read: उदयपुर: 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट, पिता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, मर्डर का Video भी बनाया, ‘सिर तन से जुदा’ के लगाए नारे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )