शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दर्शन किए. उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने अयोध्या के होटल पंचशील में प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार है. मोदी है तो मुमकिन है. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) जरुर बनेगा. अगर मोदी सरकार मंदिर बनाने के लिए कदम उठाती है तो हम साथ रहेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और जल्दी राम मंदिर बने.’ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऑर्डिनेंस लाकर मंदिर बनाया जाए. उद्धव ने कहा, ‘पहले अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा ठंडे बस्ते में पड़ा था, अब गति आने लगी है.’ शिवसेना प्रमुख आगे कहते हैं कि मोदी सरकार में राम मंदिर के लिए फैसला करने की शक्ति है. वही हमारे लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है.

ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. यह काम मोदी जी कर सकते हैं. उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं. काम कोई जटिल नहीं है, मोदी जी ने तो तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर अगर भाजपा सरकार अध्यादेश लाएगी तो हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं. लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे. इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं यहां बार बार आने का दिल करता है मैं कितनी बार आऊंगा यह पता नहीं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था और राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. अब लोकसभा चुनाव के बाद साधु-संतों के जयकारे के बीच उद्धव ठाकरे अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे.
Also Read: बेइज्जती के बाद समाधि के लिए तैयार दिग्गी राजा के बाबा, प्रशासन से माँगी अनुमति
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )