उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) यूक्रेन (Ukraine) से भारत पहुंचने वाले प्रदेश के सभी निवासियों को नई दिल्ली से उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर राजस्व विभाग (Revenue Department) इन सभी को उनके निवास तक पहुंचाएगा।
योगी सरकार ने यूक्रेन से उत्तर प्रदेश के निवासियों के आगमन पर सभी को उनके घर तक पहुंचाने के इंतजाम कर लिए हैं। इसके लिए नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए काउंटर स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया है।
यहां पर वापसी करने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि वह लोग नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के स्टाफ से संपर्क कर केन्द्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
Also Read: RussiaVsUkraine: युद्ध के पहले दिन ही अकेला पड़ा यूक्रेन, अब तक 137 की मौत
इससे पहले शुक्रवार को योगी सरकार ने यूक्रेन फंसे प्रदेश के लोगों से संपर्क कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी किया है, जिस पर संपर्क कर लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग को नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454441081 जारी किया है। राज्य सरकार का कंट्रोल रूम 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा दे रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )