उमेश पाल मर्डर: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में आरोपी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Look Out Notice) जारी किया है। शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस पहले ही 5-5 लाख रुपये का इनाम रख चुकी है। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम की पुलिस पिछले 78 दिनों से तलाश कर रही है। दोनों आरोपी अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं। वहीं, अब इस कार्रवाई के बाद अब इनके देश छोड़कर जाने पर रोक लग गई है।

उमेश पाल हत्याकांड से फरार है शाइस्ता

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है। उस पर इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है। वहीं, गुड्डू मुस्लिम और साबिर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों में शामिल हैं। पुलिस और एसटीएफ लगातार इनकी तलाश में जुटी है। गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उड़ीसा, मध्य प्रदेश, मुंबई आदि राज्यों में दबिश दी जा चुकी है।

Also Read: गाजियाबाद: BJP कार्यकत्री को ब्यूटी पार्लर बुलाकर धर्मांतरण के लिया बहकाया, गले से उतरवाया श्रीकृष्ण का लॉकेट, पादरी सहित 3 गिरफ्तार

वहीं, साबिर व शाइस्ता की तलाश में पुलिस प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों की खाक छान चुकी है। इसके बावजूद अब तक इनका सुराग नहीं मिल सका है। गुड्डू व साबिर पर पांच-पांच लाख जबकि शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। इस बात की भी आशंका थी कि पुलिस से बचने के लिए तीनों देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराया है। पुलिस की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

एक साल तक जारी रहेगा प्रतिबंध

तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की सूचना गृह मंत्रालय के माध्यम से सभी एयरपोर्ट, बंदरगाह व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात अधिकारियों को भेज दी गई है। सूत्रों ने बताया कि लुकआउट नोटिस की वैधता एक साल तक है। यानी तीनों फरार आरोपियों के एक साल तक देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर कमिश्नरेट पुलिस इस अवधि को बढ़वाने के लिए भी रिपोर्ट भेज सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )