यूपी के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने सरेराह 40 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोग समझ पाते उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसपी संदीप कुमार मीना ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
घायल के भाई मोनू तिवारी के अनुसार, संतोष त्रिपाठी, रनदौली उर्फ मठिया, थाना सहजनवां, गोरखपुर के निवासी हैं और उनके खिलाफ चार माह पहले खलीलाबाद के एक मॉडल शाप में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। वह 10 दिन पहले जमानत पर छूटकर बाहर आए। छह भाइयों में वह पांचवें नंबर का है। अक्सर संतोष खलीलाबाद आता- जाता रहता था। इससे लोगों में उसकी अच्छी पहचान थी। बताया कि एक प्रधान के इशारे पर भाई संतोष पर बदमाशों ने सरेराह तीन राउंड गोलियां दागी। इसमें एक गोली सिर पर और दो गोलियां गर्दन के आसपास लगीं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने पहले भी संतोष को जान से मारने की धमकी दी थी।
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस : एसपी संदीप मीना
एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि कोतवाली पुलिस को करीब 9:15 बजे मेंहदावल बाईपास पर एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली। पुलिस और फारेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। क्राइम सीन की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किया है। जबकि, घायल व्यक्ति संतोष त्रिपाठी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद संतोष त्रिपाठी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है और वह होश में हैं ।तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों का सुराग मिलने की उम्मीद है।


















































