यूपी में होने वाले सड़क हादसे काम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां बाइक से जा रहे एक सिपाही को एक अज्ञात वैन न जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सिपाही वहीं बाइक समेत गिर गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सिपाही को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस टीम वैन की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
सिपाही को मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के इंस्पेक्टर निगोहां ने जानकारी देते हुए बताया ललित सिंह थाने से निकल कर काम से जा रहे थे। वह मेन रोड पर पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रही बेकाबू वैन ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ललित सिंह बाइक समेत फुटपाथ से जा टकराए। सिपाही को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
इस बीच राहगीरों ने सिपाही को घायल देख निगोहां थाने पर सूचना दी। जिसके बाद ललित सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक घटनास्थल के पास से सीसी फुटेज मिल गई है। जिसमें सफेद रंग की वैन टक्कर मार कर भागते हुए नजर आई है। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वैन ड्राइवर को तलाशने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
Also read: Twin Tower ध्वस्त करने वाली कंपनी को नोएडा पुलिस ने भेजा 64 लाख का बिल, जानें पूरा मामला?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )