UP में शुरू हुआ Unlock, इस तारीख से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल, सीएम के प्रयासों के बाद अब प्रदेश में कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं। यही वजह है कि अब लोगों को राहत देने आई शुरुआत हो गई है। प्रशासन ने फैसला लिया है कि 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और रियायतें दी जाएंगी। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।


इन मामलों में भी मिलेगी राहत

जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। ये आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है पर खत्म नहीं हुई है अत: सावधानियां बरतें।


पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले

बीते 24 घंटों में 2,57,135 सैम्पल जांचे गए। इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इससे पहले, 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी। वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.3% हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 38 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 73 हजार  प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।


Also Read: बरेली: पहले नाबालिग से अनीस ने किया गंदा काम फिर धमकाया, डर से मुस्लिम बाहुल्य गांव में पलायन को मजबूर दलित परिवार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )