मैं मुस्लिमों का नहीं बल्कि हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय न बोलने और वंदे मातरम न गाने वालों का विरोधी हूं: साक्षी महाराज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव (Unnao) से सांसद साक्षी महाराज (sakshi Maharaj) मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान की वजह से फिर सुर्खियों में आ गए हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय न बोलने वालों और वंदेमातरम न गाने वाले लोगों का विरोधी हूं।


मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं, अब्दुल कलाम, असफाक उल्लाह खान आदि लोग भी मुसलमान थे और वो देश के लिए कुर्बान हो गए। ऐसे लोगों को मैं आज भी नमन और सलाम करता हूं। मैं उन लोगों का विरोध करता हूं जो हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय बोलने व वंदे मातरम का गान करने से परहेज करते हैं तथा पाकिस्तान के नारे लगाते हैं। अब यह नहीं चलेगा भारत में वही रहेगा जो भारत माता की जय बोलेगा।


Also Read: BJP सरकार में मुसलमानों को बनाया जा रहा निशाना, की जा रही उनकी हत्या: शफीकुर्रहमान बर्क


साक्षी महाराज ने कहा कि सुन्नत से कोई मुसलमान नहीं होता है। वे हिंदुस्तान में आकर पाकिस्तान के गीत गाने वालों की ही विरोध करते हैं। हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर कानून कार्रवाई करेगा। राष्ट्रीय पोषण माह सप्ताह के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुसलमान भी सौभाग्यशाली हैं जिनको हिंदुस्तान जैसी स्वर्ग भूमि मिली है। इसकी मिट्टी माथे पर लगानी चाहिए। इतनी बढ़िया धरती कहीं नहीं है।


इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब पूर्व की सरकारों में बड़े-बड़े गोदामों में अनाज सड़ जाता था। लोग भूख से मर जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि अब अन्न गोदामों में नहीं सड़ने देंगे और उसे गरीबों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सभी को अन्न, आवास, नल और नल में जल देने संकल्प पूरा कर रहे हैं। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इससे वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )