‘आदिपुरुष’ फिल्म का टीजर देख भड़के BJP सांसद साक्षी महाराज, बोले- रावण को खिलजी के रूप में दिखाने का किया गया है प्रयास

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही उन्नाव जिले से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने भी ‘आदिपुरुष’ फिल्म (Adipurush Film) के किरदारों के गेटअप को लेकर आपत्ति जताई है। बीजेपी सांसद ने कहा कि इस फिल्म के किरदारों ने भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया है।

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है, मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरा समाज इसकी निंदा करेगा और आगे से ऐसी फिल्मों का बहिष्कार भी करेगा। हम भारतीय सनातन संस्कृति तथ्यों से खिलवाड़ और मजाक को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Also Read: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के गेटअप को लेकर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जताई आपत्ति, बोले- ये हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ है

गौरतलब है कि ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद से ही चारों तरफ इसकी आलोचना हो रही है। एक तरफ जहां फिल्म मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल से होकर गुजरना पड़ा। वहीं, अब राजनीतिक आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी रावण के गेटअप को लेकर आपत्ति जताई।

उप मुख्यमंत्री फिल्म का टीजर देखने के बाद भड़क गए। उनका कहना है कि किसी को भी हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला कि फिल्मों के जरिए लगातार भारतीय संस्कृति को बाधित और बदलने का प्रयास हो रहा है।

Also Read: बलिया: ओम प्रकाश राजभर का हाथ पकड़कर मंच पर ले गए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, बताया ‘सच्चा दोस्त’

वहीं, राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा था कि किसी को भी हिंदू पौराणिक कथाओं को गलत तरीके से पेश करने और हिंदू देवी-देवताओं की छवि को विकृत करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )