‘दिल्ली में जिस जगह बनाई गई है जामा मस्जिद, वह भगवान विष्णु का मंदिर था’, साक्षी महाराज बोले- मैं 2009 से कह रहा ये बात

उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव (Unnao) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने दिल्ली के जामा मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस जगह जामा मस्जिद (Jama Masjid) बनाई गई है, वह भी मंदिर था। बीजेपी सांसद ने कहा कि यमुना नदी के किनारे विष्णु भगवान का मंदिर (Lord Vishnu Temple) था। उन्होंने कहा कि वह इस बात को साल 2009 से कह रहे हैं, जब वह मथुरा के विधायक थे।

ज्ञानवापी मंदिर की सामने आ चुकी है असलियत 

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश के सभी जाति धर्म के लोगों को देश के संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मंदिर की असलियत सामने आ चुकी है। साक्षी महाराज ने कहा कि विशेष धर्म संप्रदाय के आक्रांताओं ने स्वरूप बदल कर मस्जिद बना दिया था।

Also Read: जानते थे शिवलिंग है, इसीलिए बनाया वजूखाना, महादेव पर कुल्ला करते रहे, लानत है तुम पर और तुम्हारी सोच पर: शलभ मणि त्रिपाठी

बीजेपी सांसद ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है। साक्षी महाराज मंगलवार को ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित भगवान आश्रम में आए हुए थे। उन्होंने कहा कि देश कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। विशेष धर्म संप्रदाय के आक्रांताओं ने मंदिर का स्वरूप बदलने के बाद कई अवशेष छोड़ दिए थे।

Also Read: ज्ञानवापी विवाद: अब वजूखाने से मिले ‘शिवलिंग’ के चारों ओर की दीवार तोड़ने की मांग, हिंदू पक्ष ने कहा- जाएंगे कोर्ट

बता दें कि इससे पहले उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान में कहीं स्थान नहीं पाता है। ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं। इसके अर्थ से ही यह स्पष्ट होता है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है। ज्ञानवापी में विवाद का कोई मतलब नहीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )