उन्नाव: CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, बोले- इनकी राजनीति से खतरे में पड़ जाएगी देश की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार साक्षी महाराज के समर्थन में रामलीला मैदान में शनिवार को जनसभा हुई। इस जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी के लोग रामद्रोही

रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इनके शासनकाल में माफिया हावी होकर जनता का खून चूसते हैं। सपा की राजनीति परिवार के लिए है। इनकी राजनीति में देश का भला नहीं होगा। देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। राजनीति राष्ट्र के लिए होती है तो दुनिया में सम्मान होता है। हमारी सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं को जनता का लाभ मिलता है।

Also Read: अमेठी: BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांग रहा सपा विधायक का परिवार, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर की बिजली योजना की सौगात उन्नाव से दी थी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिया, स्मारक बनाए। चंद्रिका देवी के मंदिर को भव्य स्वरूप दिया। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के लिए किसी समाजवादी ने श्रद्धांजलि नहीं दी। जबकि एक माफिया मरा तो, पूरी समाजवादी पार्टी मातम मनाने गई थी।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग रामद्रोही हैं। वे कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। ये लोग क्या किसी मस्जिद के बारे में ऐसा बोल सकते हैं, हिम्मत है तो बोलकर दिखाएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )