उन्नाव: करंट लगने से सिपाही की मौत, बैरक में तार पर जूट का बोरा फैलाते वक्त हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में यूपी पुलिस के 45 वर्षीय जवान हरेंद्र सिंह (Constable Harendra Singh) की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह थाना औरास की बैरक में हुआ, जब हरेंद्र नहाने के बाद जूट का बोरा तार पर फैला रहे थे। इस दौरान वह अचानक एलटी लाइन की चपेट में आ गए और करंट से गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद बैरक में हड़कंप

घटना होते ही बैरक में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरेंद्र को सीएचसी औरास पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ, अरविंद चौरसिया, मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सूचना दी। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Also Read: बहराइच हिंसा: हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते ADG अमिताभ यश का VIDEO

उन्नाव में थी तीसरी पोस्टिंग

हरेंद्र सिंह आगरा के थाना खंदौली के ग्राम मल्लपुर के निवासी थे। वे 2019 में फौज से रिटायर होकर पुलिस बल में शामिल हुए थे। उन्नाव में उनकी यह तीसरी पोस्टिंग थी। इससे पहले वे थाना अचलगंज और थाना बीघापुर में भी तैनात रह चुके थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरेंद्र के परिवार के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )