उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में 2 महीने से लापता दलित युवती (Dalit Girl) की हत्या का आरोप पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर लगा है। आरोप है कि पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को दोस्तीनगर स्थित दिव्यानंद आश्रम के पीछे सेप्टिक टैंक में कंबल से लपेटकर दफना दिया। गुरुवार को मामले का खुलासा होने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने जेल में बंद आरोपियों की निशानदेही पर खुदाई कर शव बरामद कर लिया है।
अखिलेश के काफिले के आगे कूदी थी मृतका की मां
सूत्रों ने बताया कि उन्नाव में सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर 2 माह पहले कांशीराम कॉलोनी की महिला रीता ने अपनी बेटी पूजा को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर रीता ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया।
इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन-फानन में रजोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 4 फरवरी को पुलिस ने रजोल को पीसीआर रिमांड पर लेकर 8 घंटे तक पूछताछ की तो उसके साथी हरदोई थाना मुबारकपुर के नवा गांव निवासी सूरज के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के आश्रम के पीछे प्लॉट स्थित सेप्टिक टैंक के गड्ढे की खुदाई कराई तो युवती का शव बरामद हुआ।
इस मामले में एसपी दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि घटना वाले दिन रजोल ने युवती को झांसा देकर आश्रम के पास बुलाया था। वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी और फिर कंबल में लपेटकर शव को टैंक में दफना दिया था। एसपी ने बताया कि मामले में हत्या समेत कई धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मामले में अन्य जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मायावती ने की कार्रवाई की मांग
उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को न्यान दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )