उन्नाव: ट्रांसफर होने के बाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले की पुलिस लाइन (Police Line) में शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Head Constable Suicide) कर ली। वहीं, सिपाही के सुसाइड करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है। घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सिपाही का लखीमपुर खीरी में हुआ था ट्रांसफर

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक हेड कांस्टेबल राजेश अंबेडकर नगर के थाना जलालपुर के निवासी थे। 1989 बैच के हेड कांस्टेबल राजेश की तैनाती उन्नाव पुलिस लाइन में थी, जिनका ट्रांसफर लखीमपुर खीरी जनपद के लिए हो गया था। उन्नाव में वह पुलिस लाइन के सी ब्लॉक स्थित 118 नंबर आवास में रह रहे थे।

Also Read: फिरोजाबाद में दारोगा हत्या से हड़कंप, जांच कर लौटते समय बदमाशों ने गोलियों से भूना

लखीमपुर खीरी ट्रांसफर होने के बाद भी अब तक हेड कांस्टेबल ने ज्वाइन नहीं किया था। शुक्रवार की सुबह उनका शव उनके कमरे में देखने पर साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उधर, सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और सीओ सिटी आशुतोष कुमार पहुंच गए।

मौके से सुसाइड नोट बरामद

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने उनके शव के पास से एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस अभी तक सुसाइड नोट के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक सिपाही ने अपने सरकारी आवास में ही आत्महत्या कर ली है।

Also Read: मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर की नोएडा में मौत, कैंसर का चल रहा था इलाज, महकमे में मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीमों द्वारा साक्ष्य भी एकत्रित किए गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )