उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद (Unnao) के थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के बच्चों के द्वारा नोटों की गड्डियों के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हुई। हालांकि, आला अफसरों ने मामले की गोपनीय तरीके से जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है, लेकिन बिहार थाने (Bihar Police Station) में तैनात एक महिला सिपाही (Lady Constable) ने गोपनीय तरीके से पत्र लिखकर थाने के मुंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला सिपाही ने एसपी को लिखा पत्र
हालांकि, यह गोपनीय पत्र वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हुई है। बता दें कि ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, बिहार थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने एसपी को एक गोपनीय पत्र लिखा है, जिसमें उसने थाने पर ही तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला सिपाही ने पत्र में लिखा कि थाने का सिपाही जोकि मुंशी है, वह बेहद बदतमीजी से बात करता है और अनैतिक रूप से उसे परेशान करने के लिए रात्रि पहरा लगाता है। थाने परिसर में ही शराब पीकर बदतमीजी भी करता है, जिससे सभी महिला सिपाही परेशान हैं।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि वह खुलकर अफसरों के सामने भी अपनी बात नहीं रखेंगे, नहीं तो उनका नुकसान होगा। महिला सिपाही ने बताया कि शी थाना परिसर में आपत्तिजनक वस्त्र पहन कर घूमते हैं। महिला सिपाहियों ने खुद की सुरक्षा के साथ मानसिक हितों का संरक्षण करने की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला सिपाहियों के दर्ज किए गए बयान
वहीं, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मामले की जांच सीओ बीघापुर विजय आनंद को सौंपी है। विजय आनंद ने बताया कि पत्र वायरल होने के बाद थाने में तैनात महिला आरक्षियों के बयान दर्ज किए गए हैं। कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।