अलीगढ़ के बाद अब उन्नाव के ‘मियागंज’ को ‘मायागंज’ बनाने की उठी मांग, डीएम ने योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शहरों के नाम बदलने की कवायद भी तेज हो गई है. जिलों और रेलवे स्टेशनों के साथ ही ग्राम पंचायतों के नाम भी बदले जा रहे हैं. अलीगढ़, फिरोजाबाद और मैनपुरी के बाद अब उन्नाव की ग्राम पंचायत का नाम बदलने की रिकमेंडटेशन दी गई है. उन्नाव (Unnao) के मियागंज का नाम बदलकर मायागंज (Miyaganj Name Mayaganj) रखने की तैयारी चल रही है. उन्नाव के डीएम ने इसे लेकर योगी सरकार को पत्र लिखा है.


ग्राम पंचायत मियांगंज की खुली बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि अब नाम परिवर्तित कर मियांगंज को मायागंज किया जाए. जिसके बाद जिला कलेक्टर को इस संबंध में संस्तुति की गई थी. डीएम ने अब आगे की कार्रवाई करते हुए शासन को संस्तुति पत्र भेजा है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा 2017 चुनाव के दौरान मियागंज का नाम बदलने की घोषणा की थी. अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरू हो गई है.


 

सहारनपुर की का नाम बदलने की उठी मांग

सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजेश सिंह ने भी देवबंद का नाम बदलकर देवव्रंद करने की मांग की है. देवबंद इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम की सीट के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन हिंदू शास्त्रों में इस स्थान को देववृंद कहा गया है.


शाहजहांपुर का भी बदलेगा नाम?

शाहजहांपुर के दादरौल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि शाहजहांपुर का नाम बदलकर शाजीपुर कर दिया जाए, जो कि महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह का दूसरा नाम है.


गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी रखनी की मांग

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अलका राय ने गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग इस आधार पर की है कि यह प्राचीन भारत में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गढ़ी की राजधानी थी और बाद में इसका नाम मोहम्मद बिन तुगलक के सहयोगी के नाम पर रखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम धारा नगर करने पर भी जोर देंगे, जैसा कि प्राचीन ग्रंथों में इस क्षेत्र का उल्लेख है. मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर करने की भी मांग है.


पहले भी योगी सरकार ने बदले हैं कई नाम

योगी आदित्यनाथ सरकार पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है, जबकि मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया है. राज्य सरकार ने हाल ही में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने की सिफारिश की है.


Also Read: कल्याण सिंह के बेटे ने की CM योगी की तारीफ, कहा- मुख्यमंत्री ने निभाया बड़े बेटे का हक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )