अपनी मांगों को लेकर आज उन्नाव (Unnao) जिले में किसान प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आये हैं. उग्र किसानों ने जेसीबी, कार और बस में तोड़फोड़ की, जिसको सम्भालने के लिए 13 थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति काबू में करने का प्रयास किया तो उग्र किसानों ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां बरसायीं इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने किसानों पर आंसू गोले भी छोड़े.
13 थानों की पुलिस ने बरसायीं लाठियां
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हजारों किसानों ने सड़क पर उतर कर शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने जेसीबी और गाड़ियों पर पथराव किया, जिसके बाद उन्नाव (Unnao) पुलिस को बुलाना पड़ा. 13 थानों की पुलिस ने मिलकर किसानों पर न सिर्फ जमकर लाठियां भांजी बल्कि आंसू गोले भी छोड़े. वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों को पुलिस ने लाठियां बरसा कर दौड़ाया.
Also Read : सहारनपुर: चलती बाइक पर बेखौफ होकर गोली भरकर तमंचा लहरा रहे युवक, Video वायरल
किसानों द्वारा किये गये पथराव में सीओ सहित चार सिपाही घायल हुए हैं. वहीं माहौल तनाव पूर्ण बना है, एक छोर पर किसान लाठी-डंडे लेकर डटे हैं तो दूसरी ओर सशस्त्र पुलिस बल मोर्चा लेने को तैनात है. डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय किसान नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं.
इसलिए हुआ हंगामा
वहीं हंगामा कर रहे किसानों का आरोप है कि वर्ष 2005 में बगैर समझौते के उनकी जमीनों को अधिगृहित कर लिया गया था. लेकिन बदले में हमें उसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा, इसके विरोध में हम सड़क पर उतरे हैं. किसानों का ये भी कहना था कि उनकी सुनवाई के लिए आज तक कोई अफसर, जिलाधिकारी आगे नहीं आया है. ऐसे में प्रदर्शन ही आखिरी रास्ता बचा था.
Also Read : मेरठ: नशे में धुत होकर कार चला रहे इंस्पेक्टर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग की मौत, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )