यूपी: सिपाहियों की परेशानी सुनने को तैयार SP उन्नाव, पर मिलने से पहले लेनी होगी अपने थाना प्रभारी से इजाजत

यूपी पुलिस के सिपाही अपनी दिक्क्तों को लेकर बेहद ही परेशान हैं. जिसके चलते उन्होंने अपनी आवाज हाई कमान तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. ऐसे में एडीजी प्रशांत कुमार ने ये आदेश पारित किये थे कि हर जिले के कप्तान अपने अधीनस्थों की दिक्क्तों को अपने स्तर पर सुलझाएं ताकि उन्हें सोशल मीडिया का सहारा न लेना पड़े. इस आदेश के बाद अब सबसे पहले उन्नाव एसपी के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी अपनी दिक्कत को लेकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं.


एडीजी ने दिए थे ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, सिपाहियों द्वारा सोशल मीडिया पर आवाज उठाने के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किया था कई पुलिसकर्मियों के द्वारा पॉलिसी का उल्लंघन किया जा रहा है और वो कई तरह के हैशटैग्स को ट्रेंड करा रहे हैं. जिसके चलते सभी अफसरों से ये अनुरोध किया जाता है कि वो अपने जनपद की पुलिस लाइनों और वाहिनियों में सम्मलेन करके सभी पुलिस कर्मियों की परेशानियां सुने और उसे दूर करने का प्रयास करें. ताकि सोशल मीडिया पर इस तरह के हैशटैग्स ट्रेंड न हों.


उन्नाव एसपी ने लिखा ये

इसी आदेश के चलते उन्नाव जिले के एसपी ने पुलिसकर्मियों से मिलने का दिन निश्चित कर दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी दिक्कत और समस्या को लेकर हर हफ्ते के बुधवार और शुक्रवार को एसपी के सामने पेश हो सकते हैं. बशर्ते इससे पहले उन्हें अपने चौकी और थाना प्रभारी से अनुमति लेनी होगी. इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


May be an image of text that says "आदेश जो भी पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष अपनी समस्या/शिकायत हेतु पेश होना चाहते हैं, वे अपने थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी से अनुमति लेकर ही केवल बुधवार व शुक्रवार को ही पेश होंगे। होंगे आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उन्नाव।"

Also Read: वाराणसी: ACP का वेतन रोकने के साथ गिरफ्तारी के आदेश जारी, जानें पूरा मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )