उन्नाव: पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, SP समेत 86 दारोगा-सिपाही होम क्वारंटीन

यूपी में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मामला उन्नाव जिले का है, जहां एसपी के पीआरओ और मीडिया प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन को हॉटस्पॉट बनाया गया है। इसके साथ ही एसपी के ऑफिस और आवास पर तैनात निरीक्षक, दारोगा समेत करीब 86 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन कराने के साथ सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं।


पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसपी के पीआरओ और मीडिया सेल प्रभारी ने जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोविड की जांच कराई थी, जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में शिविर लगाकर 68 पुलिस कर्मियों व उनके पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए। इन सभी को होम क्वारांटीन में रखा गया है।


Also Read: देवरिया: शिकायत लेकर थाने आई युवती को देख हस्तमैथुन करने वाला इंस्पेक्टर हुआ फरार, SP ने घोषित किया 25000 रुपए का इनाम


आरआई लाइन सुभाषचंद्र मिश्रा ने बताया कि एसपी, उनकी पत्नी व दो बेटियों के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम के सभी पुलिस कर्मियों, एसपी आवास में तैनात गारद व पुलिस जवानों और आरआई सहित 68 लोगों के सैंपल जांच के लखनऊ के बीरबल साहनी मेडिकल इंस्टीट्यूट भेजा गया है। एसपी ने बताया उनके अलावा परिवार के तीन सदस्यों का भी सैंपल लिया गया है।


लगाई जाएगी बैरिकेडिंग

इसके बाद लाइन को कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की कार्रवाई की जा रही है। हॉटस्पॉट घोषित करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। डॉक्टरों के नेतृत्व में आशा बहू की टीमों ने सर्वे किया। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन कराया गया। सीएमओ ने बताया कि डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। हॉटस्पॉट घोषित करने का आदेश जारी होने के बाद बैरीकेडिग लगाई जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )