नई दिल्ली: कोविड महामारी के दौरान खरीदे गए मेडिकल उपकरण, जो वर्षों से जीटीबी अस्पताल के गोदाम में बिना इस्तेमाल पड़े थे, अब दिल्ली सरकार अन्य अस्पतालों, केंद्र सरकार के अस्पतालों और जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों में वितरित करेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने 7 मार्च को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें इन संसाधनों के प्रभावी उपयोग और वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण में सामने आई लापरवाही
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 4 मार्च को जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि कोविड के दौरान खरीदे गए कई महत्वपूर्ण और महंगे मेडिकल उपकरण, जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, पीपीई किट और अन्य उपकरण बिना किसी देखरेख के गोदामों में पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और संसाधनों के उचित उपयोग के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के नए निर्देश:
सही रखरखाव सुनिश्चित किया जाए – अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सभी मेडिकल उपकरणों को निर्माण दिशानिर्देशों और सुरक्षा मानकों के अनुसार संरक्षित किया जाए।
तकनीकी जांच और मरम्मत – तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से इन उपकरणों की जांच कराकर उन्हें फिर से उपयोगी बनाया जाए।जरूरत के अनुसार वितरण – दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अस्पतालों में इन उपकरणों की जरूरत का आकलन कर सही स्थानों पर इनका वितरण किया जाए।
अन्य राज्यों को भी भेजे जाएंगे उपकरण – यदि दिल्ली में इन उपकरणों की अधिक आवश्यकता नहीं है, तो अन्य राज्यों में मांग के अनुसार इनका उपयोग किया जाए। नए उपकरणों की खरीद पर रोक
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं